फिलिस्तीन के समर्थन में साम्राज्यवाद और ज़ायोनी गठजोड़ के खिलाफ सैन्य अभियान शुरू करने वाले यमनी सशस्त्र बलों के प्रवक्ता ब्रिगेडियर जनरल याहया सरीअ ने अरब सागर में एक ज़ायोनी जहाज को निशाना बनाने की खबर दी है।
यमनी सशस्त्र बल के प्रवक्ता ने ने कहा कि हमने एक सैन्य अभियान के दौरान अरब सागर में ज़ायोनी जहाज MSC SARAH V को सीधे और सटीक रूप से निशाना बनाया। उन्होंने कहा कि यमनी सेना ने नई बैलिस्टिक मिसाइल के सफल परीक्षण के बाद इस ऑपरेशन को अंजाम दिया। उन्होंने कहा कि हमने इस अभियान में जहाँ ज़ायोनी जहाज़ को निशाना बनाया वहीँ इस मिसाइल की उपयोगिता भी साबित कर दी कि यह दुश्मन ठिकानों को सफलता से भेदने में सक्षम है।
दो दिन पहले भी यमन ने ड्रोन नौकाओं का सहारा लेते हुए लाल सागर में ट्रांसवर्ल्ड नेविगेटर पर दूसरा हमला किया था साथ ही हिंद महासागर में STOLT SEQUOIA जहाज पर मिसाइल हमले की भी खबर दी थी।